घाघरा में नहाने गये थे तीन दोस्त, दो डूबे, तलाश शुरू

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

 

Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घाघरा में नहाने समय दो किशोर डूब गये। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटकर तलाश शुरू की, तब तक पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस गोताखोर के माध्यम से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक, सहतवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत महराजपुर के रहने वाले कौशल राम (17) पुत्र काशी राम, झुन्नु राम (16) पुत्र वशिष्ठ राम व श्याम बाबू पुत्र श्याम बिहारी राम शाम करीब 6 बजे घाघरा नदी में नहाने गए हुए थे। नहाने के दौरान कौशल राम पुत्र काशी राम व झुन्नु राम पुत्र वशिष्ठ राम नदी में डूब गए। इसकी सूचना पर तत्काल सहतवार थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों डूबे हुए किशोरों की तलाश में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button