विवाहिता पंखे से लटकी मिली ,मायके वालों ने लगाया हत्या का लगाया आरोप
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चित्रेश्वर नगर निवासी प्रियंका यादव 24 वर्ष पत्नी सतेन्द्र यादव 27 वर्ष जून गुरुवार की सुबह 5:00 बजे अबूझ परिस्थितियों में पंखे में रस्सी बांधकर लटकती हुई मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया सदर अस्पताल भेज दिया।
मृत्तिका प्रियंका यादव के पिता विजय शंकर यादव पुत्र राम लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम- गोविंदपुर, पोस्ट- अमावं थाना- नरही, जनपद- बलिया के लिखित तहरीर के अनुसार उनकी पुत्री प्रियंका यादव की शादी 4 वर्ष पूर्व नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चित्रेश्वर नगर निवासी सतेन्द्र यादव पुत्र जनार्दन यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी और हमने शादी में अपनी स्वेच्छा से काफी दहेज में सामान दिया था। 27 जून गुरुवार की सुबह 5:00 मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है और फिर 6:30 बजे फोन आया कि आपकी पुत्री मर गई है
मृत्तिका प्रियंका के पिता विजय शंकर यादव ने प्रियंका के पति सत्येन्द्र यादव पुत्र जनार्दन यादव, ससुर जनार्दन यादव 65 वर्ष पुत्र रामराज यादव,सास शिवराती देवी 62 वर्ष पत्नी जनार्दन यादव एवं जेठानी सरिता यादव 34 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र यादव इन चारों के विरुद्ध दहेज के लिए मारने पीटने वह प्रताड़ित करने के साथ प्रियंका यादव की हत्या का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।