Azamgarh news:निकाय चुनाव का मतदान जारी, उप जिलाधिकारी मेंहनगर ने मतदान केंद्रों का किया दौरा , निडर व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की
रिपोर्ट:आफताब आलम
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के निकाय चुनाव का मतदान जारी है.जिसमें आजमगढ़ जनपद के मेहनगर कस्बे के मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान करने लिए लम्बी लाइने लगी हुई है जिसमे महिलाएं निकाय चुनाव में मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मेंहनगर में सुबह 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे,वही उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन लगातार पोलिंग बूथ का दौरा कर शांति पूर्वक और निष्पक्ष वोटिंग के लिए चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे हैं।प्राइमरी पाठशाला मेंहनगर जामिया इस्लामियां मेंहनगर सहित नगर पंचायत मेंहनगर के सभी मतदान केंद्रों का सुबह लगभग 10:00 बजे तक 4 राउंड तक केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की जानकारी ले चुके थे। और लोगो को निडर होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील कर रहे थे।वही आजमगढ़ जनपद के तीन नगरपालिका परिषद और तेरह नगर पंचायतों में सुबह 9:00 बजे तक 9.61% मतदान हुआ, सबसे अधिक नगर पंचायत महाराजगंज में 13. 09% और सबसे कम नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में 7.30 % मतदान हुआ, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में 7.54% मतदान हुआ, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में 12.62% मतदान हो चुके थे।