सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में गाजीपुर में पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी को सौपा पत्रक

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर-सीतापुर जनपद में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की जघन्य घटना के संदर्भ में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गाजीपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक पत्र अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार गाजीपुर के माध्यम से भेजा । जिसमें बताया गया कि यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ—पत्रकारिता—के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

 

प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने ने बताया कि

“पत्रकारों पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए।”

 

इस दौरान पत्रक देने वालों में अभिषेक सिंह, सुनील सिंह सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, मुकेश उपाध्याय राजू ,पवन मिश्रा, आर एन राय,शुभम मोदनवाल ,ओमप्रकाश, मोतीलाल कश्यप, पारस कुशवाहा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में न्याय की मांग की और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर हम लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे हमें पूर्ण विश्वास से क्या आप हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे

Related Articles

Back to top button