रोजगार मेला 04 जुलाई को।

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र।

 

देवरिया, जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया जी०आईटी०आई० कैम्पस में 04 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित है। अभी तक निजी क्षेत्र की कम्पनी चेकमेट इंडस्ट्रियल गार्डस प्रा०लि०, काशी एग्रो बायोटेक्नॅलाजी, पीपल ट्री आनलाइन प्रा०लि०, औडैज वेंचर्स प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा चुका है जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन किया जायेगा।

रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आयु सीमा उपर्युक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर 04 जुलाई, 2024 को 10:00 बजे अपने रेज्यूम (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन रू0-12500/- भर्ती कम्पनी द्वारा निर्धारित किया गया है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकतें है। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, प्रतिभाग करने या चयन होने एवं उसके उपरान्त भी किसी प्रकार की धनराशि देय नहीं है। यदि किसी के द्वारा धनराशि मांगी जाती है तो जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया में सूचित करें।

Related Articles

Back to top button