सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किस पर भड़कीं स्वाति मालीवाल? सियासी गलियारों में हलचल तेज
Who did Swati Maliwal get angry at through social media posts? The stir in the political corridors intensified
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया।
नई दिल्ली, 17 मई । दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया।
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है। अपने लोगों से ट्विट्स करवा के, बिना संदर्भ के वीडियो चला के, इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।“
स्वाति के इस पोस्ट के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए यह तीखा हमला किस पर और क्यों किया? सियासी गलियारों में दावा है कि यह हमला उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आम आदमी पार्टी’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर किया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
इससे पहले गुरुवार को स्वाति ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था।
इसमें उन्होंने कहा था, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। बीजेपी वालों से खास गुजारिश है, इस घटना पर राजनीति न करें।“
बीते गुरुवार के अपने पोस्ट में स्वाति ने बीजेपी को राजनीतिक रोटियां ना सेंकने की हिदायत दी थी।
बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।
बीते दिनों आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना स्वीकार कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था।
लखनऊ में गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण से जुड़े सभी सवालों से खुद को बचाते नजर आए थे।