आजमगढ़:योग करो भरपूर रहो रोग से दूर:राजेंद्र प्रसाद यादव
Azamgarh: Do yoga and stay away from disease: Rajendra Prasad Yadav
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़। हरबंशपुर में स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच योग के महत्व को बढ़ावा देना है। प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने योग सत्र का शुभारंभ किया और योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षित योग शिक्षक ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया, जिसमें वृक्षासन, ताड़ासन और भुजंगासन शामिल थे। सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इन आसनों का अभ्यास किया। संस्था के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने सभी शिक्षकों को योग दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं तथा जीवन को स्वस्थ एवम सफल बनाने के लिए ‘करो योग रहो निरोग’ का मंत्र दिया। इसी क्रम में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और जीवन को स्वस्थ रखने के लिए सदैव योग करने की सलाह भी दिया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र,
धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को योग के प्रति जागरूक किया गया और इसे दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी।