आजमगढ़ में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी महिला,तभी आ पहुंचा पति, फिर जानिए क्या हुआ…

आजमगढ़ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक विवाहिता को उसके पति ने प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद विवाहिता के प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के प्रेमी को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर थाने ले आई( A shocking incident has come from Azamgarh. Where a married woman was caught red-handed by her husband while celebrating Rangraliya in the house with her boyfriend. The villagers then caught the married woman’s boyfriend, tied him to a tree and beat him severely. Police rescued the woman’s boyfriend from the clutches of the villagers and brought him to the police station)विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी अपनी विवाहिता से चोरी छिपे मिलता था. इस बात की जानकारी ग्रामीणों के साथ साथ विवाहिता के पति को भी लग गई. इसके बाद पति किसी काम को लेकर बाहर जाने की बात कही और आसपास के लोगों को भी यह बात बताई कि उसकी पत्नी आज घर पर अकेली है,इसका फायदा उठाकर उसका प्रेमी उससे मिलने जरुर आएगा. उसके बाद विवाहिता का पति पड़ोसियों के घर में ही रूककर अपनी पत्नी के आशिक के आने का इंतजार करने लगा.पति के बाहर जानें के बाद रात करीब 12 बजे विवाहिता का प्रेमी उसके उसके घर उससे मिलने पहुंचा. इसी बीच ग्रामीणों ने विवाहिता के घर का दरवाजा खटखटाया तो प्रेमी अर्धनग्नावस्था में बेड के निचे जाकर छिप गया. जैसे ही ग्रामीणों और महिला के पत्नी ने घर में घुसकर देखा तो प्रेमी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और रात से लेकर सुबह तक उसको पेड़ से बांध कर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों की चुंगल से युवक को छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. वहीं ग्रामीणों और पति के दबाव में महिला ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button