बलिया में नकली नोट का झांसा देकर ठगी: बैंक से पैसा निकालने आए बुजुर्ग से 74000 की नगदी लेकर बदमाश फरार,वीडियो वायरल
रिपोर्ट:अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत कस्बे के सुखपुरा-सिकन्दपुर मार्ग पर नहर के पास स्थिति भारतीय स्टेट बैंक में चौहतर हजार रुपए (74000) दो व्यक्तियों द्वारा लेकर रफू चक्कर होने का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़ित व्यक्ति मोहन शुक्ला निवासी बरभनी भारतीय स्टेट बैंक की सुखपुरा शाखा से दो लाख रुपए( ₹200000) निकाले,
रुपए निकालने के बाद बैंक परिसर में ही कुर्सी पर बैठ कर रुपए मिला रहे थे।पीड़ित कि माने तो एक व्यक्ति जाकर उनके पास बैठ गया ।और उनसे कहने लगा कि बंडल में जाली नोट हो सकता है। वह व्यक्ति उनको इतना अपने बातों में उलझा के कंफ्यूज कर दिया ।कि तब तक दूसरा व्यक्ति आया और नोट दिखाकर कहने लगा की देखिए ऐसे ही जाली नोट होता है। तब तक पहला व्यक्ति उनसे रुपए लेकर पॉकेट में रख लिया ।मोहन शुक्ला कुछ समझ पाते तब तक दोनों व्यक्ति बैंक से रफू चक्कर हो गए। पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक से निकलकर सुखपुरा पोस्ट आफिस पैसा जमा करने पहूंचा।जहाँ रुपए मिलाने पर वहां रुपये कम थे।वह भागे भागे बैंक आया। जहां शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाने जाकर शिकायत करने की बात कहा। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह को जब बैंक द्वारा सूचना पर तुरंत बैंक में पहुंच कर सीसी टीवी चेक किया।तो घटना में लिप्त दो लोग चिन्हित किए गए।जो बुजुर्ग से पैसा लेकर अपने पाकेट में रखकर निकल कर भागे गए।सबसे मजे की बात है।कि बैंक का अपना गार्ड भी है ।
और बैक मे प्रतिदिन दो पुलिसकर्मियों की डियूटी भी लगती हैं।बावजूद इसके थानाध्यक्ष द्वारा बैक मे संदिग्धों की जांच भी किया जाता हैं। दस मिनट से भी अधिक समय तक पैसा बैक के अन्दर ही बैठ कर गिना जा रहा है। बैंक परिसर से उचक्कागीरी हो गई। जबकि बैक का गार्ड व पुलिस का काम है कि बिना कोई काम के बैंक परिसर में न जाएं यह देखना।