शतचंडी पाठ से माता काली को अह्वान
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) नगर में कोटवारी मार्ग पर स्थित नव निर्मित माता काली के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हेतु शतचंडी पाठ के लिए 7जुलाई को कलश स्थापना कर चल रहे 7जुलाई से 12जुलाई एकसप्ताह शतचंडी पाठ में आज 8 जुलाई को मंडप में मां काली को शतचंडी पाठ से अह्वान किया गया। समापन के पश्चात 13 जुलाई को शशुक्रवार को माता काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा विद्व्त विद्वानो द्वारा मां के स्थापित मूर्ति में मंत्रोचार कर माता के आहुति कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अह्वान कर प्राण प्रतिष्ठित हो जाने के तदुतदोउपर 14जुलाई को एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसकी में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को माता के दरबार मे आकर प्रसाद ग्रहण करें और अपने को मां की कृपा का भागी बने अपने जीवन व अपने परिवार के सुखमय जीवन के लिए मां काली से कामना करें अधिक सर्जिकल लोगो को इस पुनीत कार्य में आकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपील किया गया है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सर्वानन्द उपाध्याय व छोटी काली माता के पुजारी मणिकान्त तिवारी विद्वत पंडित व श्रद्धालुओ मेंं मंदिर को तनमन धन से निर्मित कराने वाले रामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह रिंकू सिंह संजय कृष्णा शर्मा भोला गुप्त रामबाबू गुप्त विनय सिंह प्रवीण सिंह लखन गुप्ता गोपाल आदि लोग सहयोग में लगे रहे।