शिक्षण के साथ-साथ माटी कला में भी बिखेर रहे जलवा शिक्षक सुबास

Along with teaching, teacher Subas is also spreading his magic in clay art

दीदारगंज-आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी क्षेत्र के एक महा विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदासीन जो कि बी एस-सी बायो टेक्नोलाजी, बी एड ,टी इ टी क्वालीफाई हैं जिनका नाम है सुबास चन्द प्रजापति जो कि शिक्षण कार्य के बाद खाली समय में मिट्टी कला का कार्य करते है। निजमाबाद की तर्ज पर मिट्टी के आकर्षक बर्तन जैसे नारियल दीपक, लैम्प दीपक, स्टैंड दीपक, छठ दीपक, चौमुखी दीपक, धूपदानी, अगर बत्ती स्टैंड, कप प्लेट,जग,काब,मटकी, भगोना, कड़ाही, नदिया, नदवा, चिकन मटका, थर्मस, गोलक, नारियल गोलक, बधनी, गमला, गिलास, कटोरा, दीया परई, ढकनी, कोसा, घंटी, घरिया आदि को कच्ची मिट्टी से तरास कर भिन्न-भिन्न रोजमर्रा के सामान को तैयार करते है कुछ ऐसे भी सामान हैं जो आकर्षक माडल में गढ़ कर निजमाबाद की तर्ज पर ब्लैक पार्टी तैयार करते है, तैयार किए हुए सामानों को आकर्षक ढंग से स्टाल पर लगाते हैं तथा वही घर से ही बिक्री करते हैं तथा अच्छी आमदनी करते है। चूंकी स्टाल को घर के सामने रोड के किनारे लगाते हैं जिसकारण रोड से आने जाने वाला हर कोई मिट्टी के बर्तन को देखकर आकर्षित होता रहता है और हमेशा खरीददारों का रेला लगा रहता है। माटी कला में इनके परिवार के पिता के अलावां और भी सदस्य जुड़े हुए है।

Related Articles

Back to top button