Mumbai news:मानखुर्द के पडुवा हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: मानखुर्द के पडुवा हाई स्कूल में एम पूर्व वार्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की तीन दिवसीय तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम आज मंगलवार १२ दिसंबर से शुरू होकर १४ दिसंबर तक चलेगी ।
स्कूली छात्रों के साथ-साथ बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित करने के लिए, शिक्षा निरीक्षक बृहन्मुंबई उत्तर विभाग और सहशालेय उपक्रम समिती की ओर से ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ विषय पर तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं। । इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन वैज्ञानिक जी . जी. जोसेफ करेंगे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बृहन्मुंबई उत्तर प्रभाग के शिक्षा निरीक्षक डाॅ. मुश्ताक उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूजा चौहान और डॉ. रुकशिदा मौजूद रहेंगी।
विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार १४ दिसंबर 2023 को दिया जाएगा।