बंदरों के आतंक से नगरवासियों को मिली निजात चार खूंखार बंदरों को बिहार से आई टीम ने पिजरे में किया कैद

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। मनियर नगर पंचायत में बंदरों के आतंक से खौफ में जी रहे नगरवासियों को बुधवार को निजात मिली। जब बिहार से आई सात सदस्यी टीम ने चार खूंखार बंदरों को पकड़ने के बाद पिजरे में कैद किया।

बता दे कि मनियर कस्बा में करीब एक सप्ताह से बंदरों का आतंक इतना फैल गया था कि लोग अपने अपने घरों में दिन-रात दुबके हुए रह रहे थे। इसकी खबर जब समाचार पत्रों में छपी तो बुधवार की सुबह मैरवा जनपद सिवान बिहार से पहुंची सात सदस्यीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चार खूँखार बंदरों को पकड़कर पिंजड़े में कैद किया। टीम ने कहा कि कही अन्यत्र जगह छोडा़ जाएगा।

Related Articles

Back to top button