दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे को लगा जोर का झटका, वीडियो वायरल
आपने वो गाना तो सुना ही होगा, घूंघट में चांद होगा आंचल में चांदनी, चुपके से देखेगी कि साजन को सजनी…जी हां..दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्यों कि आज मैं आपके लिए कहानी लेकर आया हूं वो इसी तरह की दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दूल्हे की पोशाक में सोफे पर बैठा है.
तुमने घूंघट में क्या देखा?
थोड़ी देर बाद दूल्हा दुल्हन का घूंघट उठाता है, लेकिन घूंघट उठाने के बाद उसे ऐसा लगता है मानो उसे 746 वार्ड से झटका लग गया हो. अब आप सोच रहे होंगे कि उसने घूंघट के अंदर क्या देखा. आपको बता दें कि घूंघट के अंदर दूल्हा अपनी पत्नी को नहीं बल्कि अपनी दोस्त को देखता है। दरअसल, उनकी दोस्त दुल्हन के लिबास में सज-धज कर बैठी थी. इस सीन को देखकर सभी हंसने लगते हैं. जब हर कोई इस दृश्य का आनंद ले रहा होता है, तो दूल्हा अपने दोस्त पर गुस्सा हो जाता है और वहां से जाने लगता है,
लेकिन उसका दोस्त उसे जाने नहीं देता है। फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को एक्स पर @sr_maths7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल सच है. तो दूसरे ने लिखा कि बेचारे की भावनाओं का क्या हो रहा है. तीसरे ने लिखा, ‘अब क्या हुआ?’