अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के रामसमुझ धनगर बने जिला अध्यक्ष
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहाव निवासी राम समुझ धनगर पुत्र जय नारायण धनगर को अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आम समिति से देवरिया जनपद का जिला अध्यक्ष बनाया गया है धनगर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति पर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राम समुद्र धनगर ने कहा कि हम महासंघ के रितियोऔर नीतियों में विश्वास करूंगा और अपने धनगर समाज को आगे बढ़ाने में तन, मन, धन, से सहयोग करूंगा । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर रविंद्र धनगर, अवधेश धनगर, परमहंस धनगर ,आशीष धनगर, जितेंद्र धनगर, राजेंद्र धनगर, प्रभु नाथ धनगर, अजीत धनगर ,सुरेश धनगर, एवं धनगर समाज के लोगों ने राम समुझ धनगर को बधाई दी ।