प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर भागलपुर सजधज कर तैयार, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

[ad_1]

भागलपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन और उनके स्वागत को लेकर भागलपुर के लोग पूरी तरह तैयार हैं। भागलपुर के चौक-चौराहों को सजाया गया है। प्रधानमंत्री अपने भागलपुर के दौरे के क्रम में बिहार को कई सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में बिहार के जीआई टैग वाली फसलों के साथ-साथ केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्टॉल भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे। हवाई अड्डा में करीब 10 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से पांच प्रवेश द्वार पर कृषि विभाग फसल आधारित तोरणद्वार बना रही है।

वहीं तिलकामांझी में तीन और जीरोमाइल में दो द्वार बन रहे हैं। खास यह है कि ये तोरणद्वार भागलपुर सहित आसपास के जिलों में सर्वाधिक उत्पादित होने वाले फसलों का संकेत देते हुए बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी के सभा स्थल पर डॉग स्क्वाड टीम की तैनाती कर दी गई है। 45 हजार किसानों और आमजनों के बैठने वाली जगह पर मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।

भागलपुर शहरी क्षेत्र में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़े और छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों को लगाया गया है। नवगछिया की ओर से गंगा पार से आने वाले वाहन महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस से टर्न लेते हुए पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास ठहरेंगे। कहलगांव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीटी, माउंट असीसी में रुकेंगे।

शहर के लोगों के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल, लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल रहेगी। तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। मुंगेर सुल्तानगंज से आने वाले वाहन लोदीपुर की तरफ टोल प्लाजा के पास, बंशी टिकर, ग्लोकल हॉस्पिटल के पास मैदान में ठहर जाएंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मैट्रिक के परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा।

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button