मिलिट्री में भर्ती कराने युवक ऐंठ रहा था रुपया, इंटेलिजेंस ने पकड़ा,

The young man was trying to get recruited in the military, and the intelligence caught him

जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत मिलिट्री एरिया में सेना के इंटेलिजेंस विंग ने एक युवक को सेना की वर्दी पहनकर घूमते हुये पकड़ा है। इंटेलिजेंस विंग को पुख्ता खबर थी कि युवक क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर उनसे सेना में भर्ती करवाने के नाम पर रूपये ऐंठ रहा था । एसपी जबलपुर संपत उपाध्याय ने बताया कि सेना ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास कुमार गुप्ता सदर इलाके का रहने वाला बताया। साथ ही वह पूर्व सेना का जवान रहा है । और लोगों को पुणे में पोस्टेड होना बताता है । क्षेत्र के बेरोजगारों को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठ चुका है। जिसकी जानकारी सेना की इंटेलिजेंस विंग को मिली। गुरूवार को इंटेलिजेंस विंग ने युवक को वर्दी पहने क्षेत्र में घूमते देखा और उसे पकड़ लिया। सेना ने विभागीय कार्रवाई कर गोराबाजार पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button