यूपी विधायक की दबंगई,गाड़ी से खींचकर गाली गलौज कर जड़ा थप्पड़,वीडियो वायरल
The desire for power is speaking loudly among the people’s representatives of Uttar Pradesh. The behavior of public representatives is coming out every day. Sometimes his videos are going viral and sometimes his stories are being heard. One such case has come from Unnao in UP. A 24-second video of BJP MLA Brijesh Rawat from Mohan assembly seat has gone viral on social media. In the viral video, the MLA is seen showing dominance. The MLA arrives with his two gunners and grabs the youth on the bike by the collar and pulls him down. The MLA then abused the youth and then demanded the keys of his bike. When the youth refuses to give the keys, the MLA slaps him swiftly on the cheek. Both the MLA’s gunners stood watching the spectacle.
उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों में सत्ता की हनक सिर चढ़कर बोल रही है। आए दिन जनप्रतिनिधि का बर्ताव सामने आ रहा है। कभी उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं तो कभी उनके किस्से सुनने को मिल जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला यूपी के उन्नाव से सामने आया है। मोहान विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजेश रावत का एक 24 सेकंड का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं। विधायक अपने दो गनर के साथ पहुंचते हैं और बाइक पर बैठे युवक का कॉलर पकड़कर उसे नीचे खींच लेते हैं। इसके बाद विधायक युवक से गालीगालौज करते हैं फिर उससे बाइक की चाभी मांगते हैं। युवक जब चाभी देने से मना कर देता है तो विधायक उसके गाल पर तेजी से तमाचा जड़ देते हैं। इस दौरान विधायक के दोनों गनर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।विधायक उसके बाद खुद युवक की जेब से बाइक की चाभी निकालने लगते हैं। विधायक की इस हरकत का बगीचे में मौजूद कोई शख्स वीडियो बना लेता है। वीडियो बनाते हुए विधायक के सुरक्षाकर्मियों की नजर उस शख्स पर पड़ जाती है तो विधायक उससे भी गाली-गलौज करनी शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं विधायक उस शख्स से वीडियो को डिलीट करने की बात भी कहते हैं।वायरल वीडियो के बाद लोगों में चर्चा रही कि मोहान विधायक की दो बीघे आम की पुश्तैनी बाग रायखेड़ा में है। आम की फसल को इस साल कुलदीप पुत्र शिवशंकर पंचमखेड़ा ने विधायक के भाई से खरीदा है। चर्चा रही कि जो डाली के रूप में आम तय हुआ था उसे कुलदीप देने में आनाकानी कर रहा था। जिस पर आम लेने पहुंचे विधायक से कहासुनी के बाद विवाद हुआ। वायरल वीडियो में एक महिला दो बच्चों के साथ भी खड़ी दिख रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वीडीओ की पुष्टि नहीं करता है। विधायक से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।घटना के कुछ देर बाद विधायक बृजेश रावत ने एक वीडियो जारी किया। इसमें वह कह रहे हैं कि गांव में उनकी बगिया है। छोटे भाई ने अपने साथी के साथ बाग के गेट का ताला तोड़कर वहां पेड़ से काफी अमिया तोड़ दी थीं। पूरे बगीचे में अमिया फैली थीं। इसकी जानकारी होने पर वहां गया था। जिसे वह मार रहे हैं वह उनका छोटा भाई योगेश कुमार है। जो गांव में उनके साथ नहीं अलग घर बनाकर रहता है। उसे बचपन से पढ़ाया-लिखाया। वीडियो साजिश के तहत बनाया गया उसे वायरल कर दिया गया। मेरे पक्ष को नहीं दिखाया गया सिर्फ एक पक्ष को दिखाया गया।Shortly after the incident, MLA Brijesh Rawat released a video. In it he is saying that he has a garden in the village. The younger brother, along with his partner, had broken the lock of the garden gate and broken quite amia from the tree there. Amias were spread throughout the garden. I went there when I learned about it. The man he is killing is his younger brother Yogesh Kumar. who lives in a separate house not with them in the village. He was taught from childhood. The video was made under the conspiracy and went viral. My side wasn’t shown only one side was shown.