Azamgarh news:शिब्ली कॉलेज उर्दू विभाग के छात्र की बड़ी उपलब्धि
आज़मगढ़, 9 अगस्त (संवाददाता) शिब्ली कॉलेज उर्दू विभाग के पूर्व छात्र मोहम्मद असजद ने नेट,जेआरएफ में सफलता का परचम लहराया है। इस मौके पर असजद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने अध्यापकों और मित्रों को दिया है।असजद की इस सफलता पर शिब्ली कॉलेज आज़मगढ़ के प्राचार्य डॉ. अफसर अली, शिब्ली कॉलेज उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद ताहिर,अकील अहमद, अबू राफे, निदा शफीक, ज़हरा इकबाल और शिब्ली कॉलेज उर्दू विभाग के पूर्व छात्र मुहम्मद शमीम ने मुबारकबाद दी है। मुहम्मद असजद आज़मगढ़ के चकिया हुसैनाबाद गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मुहम्मद अज़हर ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जताई है। असजद की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव चकिया हुसैनाबाद के स्कूल से हुई। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट जनता इंटर कॉलेज,निज़ामाबाद से, स्नातक की उपाधि शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज,आज़मगढ़ से और हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से परास्नातक पूरा किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मुहम्मद ताहिर ने कहा कि मुहम्मद असजद ने अपनी सफलता से एक बात स्पष्ट कर दी है कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) की टीम ने भी असजद को बधाई दी है।