गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के नाम निकली भव्य तिरंगा यात्रा
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के नाम तिरंगा यात्रा आकाश तिवारी उर्फ देवेश के नेतृत्व में निकल गई जिसमें शहीदों के चित्र वाहनों पर सुसज्जित ढंग से लगाए गए थे फूल माला समर्पित थे तिरंगा यात्रा बारा दीक्षित से , प्रारंभ हुआ और बरहजनगर तक , शहिद स्थलों पर होता हुआ अनंत पीठ आश्रम बरहज में स्थापित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण नौजवानों ने किया तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए नौजवान हजारों की संख्या में वंदे मातरम भारत माता की जय अमर शहीदों की कुर्बानी याद करेंगे हिंदुस्तानी गणतंत्र दिवस अमर रहे आज के नारे लगा रहे थे जिससे पूरा नगर तिरंगा में हो गया था कार्यक्रम में देवेश तिवारी उर्फ आकाश ,प्रमोद सिंह, प्रशांत कुमार मिश्रा ,निशिकांत दीक्षित, अभिषेक मिश्रा ,मंसू तिवारी ,मुकुंद दीक्षित, अविनाश सिंह, शिवम उपाध्याय, अनिकेत कुमार, शिवम द्विवेदी, विशाल सिंह ,शिवम गिरी, राहुल मिश्रा, अनुराग उपाध्याय, ट्विंकल पाठक, विशाल पांडे, अमित सिंह, तुषार त्रिपाठी, सूरज यादव, राजकुमार यादव, दिव्यांश मणि त्रिपाठी , निखिल द्विवेदी ,शिवम पांडे, सहित हजारों की संख्या में, युवा क्रांतिकारी साथी उपस्थित है।