आजमगढ़:अवैध तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर चोर,चोरी का माल भी बरामद

Vicious thief caught with illegal dagger-cartridge, stolen goods also recovered

आजमगढ़: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी के माल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह को सूचना मिली कि साहब एक व्यक्ति अवैध तमंचा लिए हुए है जो एक मोटरसाईकिल से है तथा चोरी किये गये लोहे की पाईप जो खराटी गांव से आगे मदारपुर मोड़ पर मोलनापुर को जाने वाले वाली पिच रोड से लगे खड़न्जे मार्ग पर बने पुलिया के नीचे पाईप छिपाकर रखा है ।

जिसे निकालकर कहीं बेचने की फिराक में है व भागने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अंदीप चौहान पुत्र प्यारेलाल चौहान निवासी मोलनापुर (आंवक)थाना रानी की सरायं जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष बताया तथा  कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा मोटरसाईकिल पर चोरी किये लोहे की एल्बो पाईप बरामद हुआ । बरामद मोटरसाईकिल वाहन सं UP50BHxxxx जो अभियुक्त की है जिसे सीज किया गया।

पूछताछ में 
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि  मेरे द्वारा दि.10/05/24 की रात्रि में अपने गांव मोलनापुर(आवंक) थाना रानी की सरायं से बड़े लोहे की पाईप व कुछ लोगो की एल्बो पाईप चोरी किया था । चोरी  किये गये पाईप को इसी पुलिया के नीचे जहां आप लोगों ने पकड़ा है छुपाकर रखा है । कुछ पाईप को मैने कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया व बचे हुए पाईप को आज बेचने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । व्यक्ति की निशानदेही पर इसी स्थान पर पुलिया के निचे से 03 इंच के चार फुट लम्बा 05  लोहे की पाईप 03 इंच के करीब 05 फुट लम्बो एल्बो सहित 03  लोहे की पाईप बरामद हुई ।

दिनांक 10.05.2024 की चोरी की घटना के सम्बन्ध में मु.अ.स.126/24 धारा 379 भादवि बनाम अंदिप चौहान पुत्र प्यारेलाल के विरुद्ध थाना रानी की सराय पर पंजीकृत है । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए जुर्म धारा 3/25 शस्त्र अधि0व 411 भादवि का बोध कराते हुए दिनांक 13.05.2024 को समय करीब 05.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-170/24  धारा-411 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराते हुए बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button