Azamgarh news:दारू का विरोध करने पर महिला की पिटाई पीड़ित ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों पर लगाया आरोप
मामला आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव का
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव निवासी आरती पुत्री लल्ली राम ने रौनापार थाने में ग्राम प्रधान सहित गांव के दो अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती रात लोग उसके दरवाजे पर बैठकर दारु पी रहे थे उसने जब दारु पीने से लोगों को मना किया तो लोग उसको लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिए ।
इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रसूलपुर नंदलाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है । वह महिला आज के दो रोज पहले अपने ही घर पर लगे करकट से घायल हो गई थी जिसकी पट्टी बंधवा कर भीमवर बाजार से घर जा रही थी । उसने रास्ते मे मुझसे लिफ्ट मांगी तो मैं उसे अपनी गाड़ी पर बैठा कर उसके घर तक छोड़ा ।
रहा सवाल जहां तक दारु पीने का तो आज तक हम अपने मुंह में नशा नाम की कोई चीज ही नहीं डाले ।हां इतना जरूर है कि पीड़ित महिला के दरवाजे पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी बैठाई जा रही है जिसका यह लोग विरोध कर रही हैं जबकि पानी की टंकी सरकारी जमीन में बैठाई जा रही है ना कि इन लोगों के जमीन में इसी बात से चिढ़कर इस महिला ने हमारे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया है। मामला कुछ भी हो प्रार्थना पत्र लेने के बाद रौनापार पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।