जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संवाद/संभाषण,निबंध एवं कला पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
ब्यूरोचीफ के बरसाती लाल कश्यप
जौनपुर 28 सितम्बर, 2024 शासन के निर्देश के क्रम में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत दिनांक 28 सितम्बर 2024 को जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संवाद/संभाषण, निबंध एवं कला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11, 12 के छात्रों द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल विषय पर 200 शब्दों में संवाद/संभाषण प्रतियोगिता, कक्षा 9-10 के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता विकसित भारत 2047 विषय पर 200 शब्दों में एवं कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए विकसित भारत 2047 विषय पर कला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, राजेश यादव, समग्र शिक्षा के जिला समन्यवक डॉ० राजन सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू लता वर्मा उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में तीनों प्रतियोगिताओं में संवाद / संभाषण प्रतियोगिता में जाह्नवी पाल कक्षा 8 टी०डी० इंटर कॉलेज प्रथम, नेहा पटेल कक्षा 7 टी०डी० इंटर कालेज द्वितीय एवं अमृता मौर्य बी०आर०पी० इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में परी मोदनवाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, अनामिका यादव राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय एवं संजना पांडेय टी०डी० इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कला पेंटिंग प्रतियोगिता में आंचल सोनी मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज प्रथम, मुस्कान चौरसिया जनक कुमारी इंटर कालेज द्वितीय एवं मोहम्मद अयान जीजीआईसी जफराबाद तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि ने मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप इस तरीके से मेहनत करें कि जो आज आपके सामने बैठे हैं, आने वाले समय में आप मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हो। इस शुभकामनाओं के साथ उन्होंने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने आज के इस कार्यक्रम की वृहद रूप-रेखा पर चर्चा किया तथा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने क़े लिये प्रेरित किये तथा कला पेंटिंग का अवलोकन कर उनकी सराहना किया औऱ विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया.कार्यक्रम में जनपद के अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।