थाना औराई में पड़ी 28 दो पहिया वाहनों का ऊॅज थाना नवधन यार्ड में होगी नीलामी

रिपोर्ट अशरफ संजारी

भदोही। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि थाना औराई पर धारा 207 एमवी एक्ट की कुल 19 दो पहिया वाहन व लावारिश में 09 दो पहिया वाहन थाना परिसर में कई वर्षो से खड़ी थी जिसको नीलामी के लिए आदेश कर दिया गया है कि प्रकाशनार्थ के 07 दिवस बाद नीलामी प्रक्रिया नवधन यार्ड ऊॅज थाना अन्तर्गत उप जिलाधिकारी औराई, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी औराई, प्रभारी निरीक्षक औराई सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगणों की मौजूदगी में किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button