भदोही:शब-ए-बारात पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के लिए विधायक ने लिखा पत्र
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही।शब ए बारात के त्यौहार के मौके पर 24 घण्टे बिजली देने को लेकर विधायक ने जिला अधिकारी व एसी को भेजा पत्र। समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग ने जिलाधिकारी व एसी को पत्रक देकर अवगत कराया की दिनांक 25 फरवरी दिन रविवार को पवित्र पर्व शब ए बारात है लोग रात में सजावट करते है साथ में ही नवाज अदा करते है जिसमे बिजली की बहुत सख्त जरूरत रहती है। हमे जानकारी मिली है की दिनांक 25 फरवरी को पॉवर हाउस में कुछ कार्य करने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद रहेगी येसे में सही नही है जिसको दूसरे दिन मेंटेंस किया जाय और उस दिन 24 घण्टे बिजली दिया जाय।