लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर गिरी गाज, 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Bangladeshi citizens who voted fake in Lok Sabha elections were sent to judicial custody till June

मुंबई: लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के मामले में अवैध बांग्लादेशियों को एटीएस ने आज मझगांव कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 

दरअसल, इन सभी अवैध बांग्लादेशियों पर इस लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग करने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद एटीएस ने इनके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया। अभी तक पांच बांग्लादेशियों की पहचान हुई है, बाकी सभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह सभी फर्जी दस्वातेज के आधार पर भारत में रह रहे थे। यही नहीं, इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर इन्होंने बीते दिनों लोकसभा चुनाव में वोट भी दिया था।

 

 

 

 

 

अधिकारियों के मुताबिक, जिन बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान हुई है उनके नाम रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्धियाउ शेख (54), इब्राहिम शफीउल्ला शेख (44) और फारूक उस्मानगनी शेख (39) हैं।

 

 

 

 

 

एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए सभी लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो कि मुंबई के विभिन्न इलाकों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने खुद को भारतीय साबित करने के लिए फर्जी पासपोर्ट भी बनवाए हुए थे।

Related Articles

Back to top button