मऊ:किसान सहकारी चीनीमिल घोसी के पेराई का एसडीएम सुमित सिंह ने किया शुभारंभ
चीनी मिल घोसी के पेराई सत्र शुभारंभ पर पुजन,फीता काटकर एवं किसान का सम्मान करते एसडीएम सुमित सिंह एवं जीएम शैलेंद्र अष्ठाना।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:किसानसहकारीचीनीमिल घोसी का 2023-24का पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुमितसिंह द्वारा जीएम शैलेंद्र अष्ठाना, मुख्यअभियन्ता डीसी अग्रवाल,मिल उपाध्यक्ष,डायरेक्टर आदि की उपस्थिति में परम्परा के अनुसार हवन पूजन के साथ,गेट पर फीता काटकर शुभारंभ करने के साथ गन्ना क्रशरडोंगा का बटन दबाकर औपचारिक उदघाटन के साथ किया गया।इसके बाद उपजिलाधिकारी ने तौल काटे पर ट्रैक्टर चालक को सम्मानित किया।बाद में उन्नतशील किसान अतुल सिंह, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव,आफताब अहमद, विवेक चौहान,समाजसेवी अब्दुल मन्नान खान, राजमंगल यादव आदि को एसडीएम द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उपजिलाधिकारी सुमितसिंह ने कहा चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी मिल की भावना लेकर कार्य करे।20लाख कुंतल गन्ना पेरने के लक्ष्य को पेरने के साथ और अधिक गन्ना पेरने के लिए प्रयासरत रहे।आप सभी ऐसी व्यवस्था करने में लगे कि मिल में उत्पादित चीनी की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ लागत कम हो।प्रधानप्रबंधक शैलेंद्र अष्ठाना ने बताया कि इस वर्ष 20लाख कुंतल गन्ना पेरने का लक्ष्य है।क्षेत्र से गन्ना किसानों से सम्पर्क कर लक्ष्य प्राप्ति के साथ और अच्छी गुणवत्ता की चीनी उत्पादन के लिए हम सभी परिश्रम कर रहे है।चीनी मिल 8दिसंबर से गन्ना पेरना शुरू करेगी।मिल के गन्ना क्षेत्रफल में 21प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।मुख्यअभियन्ता डीसी अग्रवाल ने बताया कि मिल हाउस में नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है।आशा है कि इस वर्ष मिल निर्वाध चलेगी।इस अवसर पर मुख्यअभियन्ता डीसी अग्रवाल,सीसीओ वीपीसिंह,चीफकेमिस्ट एनकेशंखवार,भाजपानेता सुनील गुप्ता, मुन्नागुप्ता,अनिरुद्ध सिंह,बोर्ड उपाध्यक्ष रामाश्रयराय, हिसामुद्दीन, राजमंगलयादव,आनन्दचौधरी, रविशंकर राय,दीनानाथयादव,आदि डायरेक्टर के साथ सुदर्शनयादव, कैलाशगुप्ता,रामनरेश चौधरी, सुरेंद्रमिश्रा,आदि उपस्थित रहे।