घोसी संघर्ष समिति घोसी ने फूलों से होली खेलकर दिया एकता का संदेश

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:होली के दिन जहां एक तरफ रंग, अबीर गुलाल लगाकर लोग होली का त्योहार मना रहे थे वहीं पर घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय अपने सभी साथियों एवं सम्मानित लोगों को साथ लेकर फूलों वाली होली खेली जो कि आपसी भाई चारे और हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दे रही थी, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि हम सभी इंसान हैं तो इंसानियत का फर्ज अदा करना ही सबसे बड़ा धर्म है, लगातार बारह वर्षों से यह फूलों वाली होली खेली जा रही है और आगे भी यह चलता रहेगा, कैप्टन रामविजय पांडेय ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत ही है यह फूलों वाली होली जिससे समाज को जोड़ा जा सके , समाज से बुराइयों को समाप्त करना है, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि यह फूलों वाली होली हमेशा चलती रहेगी, शेख हिसामुद्दीन ने कहा कि लोगों की सोच बहुत ही गलत हो गई है क्योंकि फूलों वाली होली एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है, इंतेखाब आलम ने भी कहा कि घोसी संघर्ष समिति घोसी ने यह साबित कर दिया है कि फूलों वाली होली,, होली के दिन खेलकर हिन्दू मुस्लिम को एक साथ जोड़ने का काम किया है, नगर पंचायत घोसी के चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घोसी संघर्ष समिति घोसी का यह कदम बहुत ही सराहनीय है इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जायेगा और घोसी की एकता पर कोई आंच नहीं आने दिया जायेगा, डाक्टर संजय वर्मा जी ने कहा कि घोसी संघर्ष समिति घोसी के अनूठे काम निश्चीत ही बुलंदियों को छू रहे हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि इस प्रथा को कभी बंद नहीं किया जायेगा और आगे और भी अच्छा किया जायेगा, सन्नु आज़मी जी ने कहा कि फूलों वाली होली आपसी भाई चारे का एक संदेश है और सभी को बधाई दी, सभी साथियों ने अपने विचार रखे, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि हमारे अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने घोसी की तरक्की और आपसी भाई चारे को बढ़ाने के लिए जो भी कदम उठाए हैं हम सभी साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाना है, अबरार घोषवी ने अपने गीत गजलों से और होली की एकता पर गीत सुनाकर सभी का दिल जीत लिया,अध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, महामंत्री खुर्शीद खान, नौशाद खान , बदरूल इस्लाम, अबरार घोषवी, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, कैप्टन राम विजय पांडेय, संनू आज़मी, भोला विश्वकर्मा, अरविंद मौर्य, राजेश जायसवाल, कैलाश राजभर, चंद्रशेखर, नेहाल अख्तर, नुरुल इस्लाम, सुधाकर यादव, राजीव चौबे, राकेश मिश्रा, अनिल मिश्रा एडवोकेट मनोज जायसवाल, राजेश निषाद मास्टर, लालबिहारी गुप्ता, शिवम गुप्ता,, डाक्टर संजय वर्मा, अमित कुमार, फखरे आलम, नन्हें खान, गुडडू भाई तहसील,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, राजेश जायसवाल के घर से शुरू होकर एक दूसरे पर फूलों को फेकते और गले मिलते मझवारा मोड़ पर गांधी जी की प्रतिमा के पास समापन हुआ, भारत माता की जय के नारे लगाए गए, फूलों वाली होली के नारे लगाए गए, हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में हैं भाई भाई,देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेगें, हम करेगें, आवाज दो, हम एक हैं के नारों के साथ जुलूस निकाला गया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सभी हिन्दू मुस्लिम साथियों को रमजान माह की और होली की हार्दिक बधाई दी, संचालन सुदर्शन कुमार जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button