मत्स्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की विभागीय समीक्षा बैठक । 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने आज एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य विभाग के प्रदेश के समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने की निर्देश दिए।

माननीय मत्स्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से मत्स्य किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मछली पालन समितियों के कामकाज की समीक्षा के दौरान उन्होंने मत्स्य माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने और डिफॉल्टर समितियों को किसी भी दशा में पुनः सक्रिय न होने देने का निर्देश दिया। उन्होंने नई समितियों के गठन और उनकी सदस्यता प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, समितियों का पंजीकरण पारदर्शी तरीके से करने पर भी जोर दिया।

बैठक में मत्स्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से फोन के माध्यम से तालमेल बनाए रखने और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। मछली पालन समितियों की जानकारी को व्यवस्थित प्रारूप में तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड प्रस्ताव स्वीकृत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कम वित्तीय संसाधनों की स्थिति में केसीसी के माध्यम से मत्स्य पालकों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।

मत्स्य मंत्री ने पारदर्शिता, ईमानदारी और जनता की भागीदारी को विभाग की प्राथमिकता बताया। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और मछली पालन उद्योग को सशक्त बनाने के लिए कैंप आयोजित करने और जन प्रतिनिधियों को शामिल करने का सुझाव दिया। इसके अलावा, योजनाओं की तीसरी किस्त शीघ्र जारी करने और किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, उपनिदेशक मत्स्य गोरखपुर मंडल बृजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्रा सहित मत्स्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button