आजमगढ़:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ( कृषि महाविद्यालय, कोटवा, आजमगढ) ने रच दिया इतिहास, नैक मूल्यांकन में A++ पाने वाला देश का पहला विश्विद्यालय बना

आजमगढ़:आजमगढ़/रानी की सराय ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) के मूल्यांकन में A++ रैंक मिली है l A++ का ग्रेड अगले 5 साल के लिए मान्य होगा l दिनांक 22-24 अप्रैल व दिनांक 27 से 29 मई को मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद टीम द्वारा कृषि विश्व विद्यालय

 

 

 

एवं कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में विजित के दौरान इवेल्यूएशन किया गया था l इस दौरान मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की तरफ से 6 सदस्यीय टीम ने विश्व विद्यालय और कृषि महाविद्यालय आजमगढ में गहनता से विभिन्न पहलुओं को जांचा एवम परखा जिसमे गुणवत्ता परख और विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय शोधकार्य, प्रसार, कृषि शिक्षा, अनुसन्धान, बुनियादी ढांचा और छात्र सहायता की सेवाएं , सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशॉप आदि विभिन्न पहलुओं पर कॉलेज के प्रभावी कार्य की सराहना की एवम प्रसन्नता व्यक्त की l नैक ग्रेडिंग टीम ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक खंड का मूल्यांकन किया है. इसमें प्रशासनिक ब्लॉक, लाइब्रेरी, छात्रावास और अन्य सेक्टर आते हैं.कृषि महाविद्यालय आजमगढ का ये प्रथम बार मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद मूल्यांकन था जिसमे पहली बार ही खरा उतरते हुए A++ प्राप्त करके देश का प्रथम महाविद्यालय बना l सूचना मिलते ही पूरे विश्विद्यालय व महविद्यालय में खुशी की लहर जाग उठी . सभी लोग विश्विद्यालय के कुलपति डा विजेंद्र सिंह को और कृषि महाविद्यालय आजमगढ के अधिष्ठता प्रो डी के सिंह को बधाई दिए lकृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार प्रकट करते हुए समस्त विश्वविद्यालय,

 

 

 

महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय कुलपति जी को जाता है जिन्होंने रात दिन लगकर इस विश्विद्यालय को इस मुकाम में ले कर आए की आज हम इस उपलब्धि को पाने वाले देश के प्रथम कृषि विश्विद्यालय में शामिल हुए. कृषि महाविद्यालय आजमगढ में इस खबर को सुनते ही ढोल नगाड़े व पटाखे बजा कर शिक्षक, कर्मचारी और छात्र द्वारा खुशी मनायी गयी.

Related Articles

Back to top button