आजमगढ़:श्रद्धालुओं के चैन के लिए डी आई जी सुनील कुमार सिंह हुए बेचैन

DIG Sunil Kumar Singh became restless for the peace of the devotees

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुनील कुमार सिंह श्रद्धालुओं के चैन के लिए उस समय बेचैन होगए जब आधी रात को ज़माना चैन की नींद सोरहा था।उसी बीच महाँकुम्भ से स्नान करके श्रद्धालुओं का होज़ूम अपने अपने घरों को वापस होरहा था।
ज्ञातब्य कि प्रयागराज के अंदर लगने वाला महाँकुम्भ के मेले मे स्नान के समय मची भगदड़ से कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु होगई।जिससे साशन द्वारा पूरे देश मे हाई एलर्ट घोषित कर् दिया गया।
इसी कड़ी मे बुधवार की देर रात डी आई जी आजमगढ़ सुनील सिंह ने कड़ाके की ठंढ में रोडवेज आज़मगढ़, रेलवे स्टेशन, टोल टेक्स,मुहम्मदपुर,गंभीरपुर, रानी सराय,चेकपोस्ट आदि स्थानों पर भ्रमण करके कुम्भ मेले से वापस आनेवाले श्रद्धालुओं पर पैनी नजर टिकाए हुए थे कि कहीं किसी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। दिलचस्प बात तो यह रही कि डी आई जी आजमगढ़ द्वारा पुलिस पेट्रोलिङ पर तैनात सिपाहियों और थानाध्यक्षों को भी श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिसा निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button