आजमगढ़:लाटघाट बाजार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज / आजमगढ़:सगड़ी विधानसभा के लाटघाट सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता गण उपस्थित होकर उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रमुख संजय सिंह पटेल ने कहा कि सैफई की मिट्टी से निकलकर दुनिया पर छा जाने वाले ‘नेताजी’ रहे हैं। उन्होंने पूरी ताकत से अन्याय का विरोध करना व विनम्रता के साथ दायित्वों का निर्वहन करना सिखाया. उन्होंने जन आकांक्षा को स्वीकारना व उसे मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिद करना भी सिखाया. भावपूर्ण नमन।बता दें कि, मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव के घर हुआ था. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे।कार्यक्रम को रामाश्रय राय, दुर्ग विजय राम, कल्पना यादव, जगदीश यादव, हंसराज चौहान, अखिलेश, अच्छू मियां ,रामायण यादव ,सोहराब आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जगदीश यादव ने किया।