शादी समारोह के दौरान होटल से महिला का जेवर से भरा बैग चोरी,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
A woman's bag full of jewellery was stolen from a hotel during a wedding ceremony, police registered a case and started investigation
जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र स्थित दत्त रेसिडेंसी होटल के रूम में रुकी महिला के बैग से जेवर चोरी हो गए। महिला अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई थी और सोमवार को हल्दी कार्यक्रम था। सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि महिला ने परिजनों को जेवर चोरी होने की जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बहन के ड्राइवर पर जेवर चोरी करने का संदेह जताया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस ने जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश झांसी निवासी योगिता सिंह गहलोत उम्र 45 वर्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शहडोल धनपुरी में उसका मायका है। वह 7 फरवरी को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जबलपुर आई थी।यहां होटल दत्त रेसिडेंसी में शादी का कार्यक्रम था। वह कमरा नंबर-410 में रुकी थी और उसके रूम में उसके भाई राजेश कश्यप व अभिषेक राजपूत भी ठहरे थे। हल्दी की रस्म में शामिल होने के लिए वह होटल की चौथी मंजिल पर गई थीं। वापस लौटीं तो देखा कि ट्रॉली बैग में रखा हार, पायल व कान के बाले गायब थे। इस बात की जानकारी महिला ने अपने पति और भाई को दी। उसके बाद होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसकी बहन का ड्राइवर सोनू एवं अली उसके कमरे की तरफ आते हुए नजर आ रहे हैं। महिला ने दोनों पर जेवर चोरी करने का शक जताया है। मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट