आजमगढ़ में शादी का झांसा देकर युवती से रेप,अब शादी से किया इनकार
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली में 27 जून को एक युवती ने तहरीर दिया कि अमित पाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट किया गया और शादी से इंकार कर दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शनिवार को पुलिस ने नामजद अभियुक्त अमित पाल को माहुल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।