जनपद के एंट्री प्वॉइंट बाबूसराय बॉर्डर को एएसपी ने किया चेक
पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखने व उच्चस्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत व सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने बुधवार को जनपद के एंट्री प्वॉइंट बाबूसराय बॉर्डर पर जिग-जैग बैरियर व मोर्चा आदि ड्यूटियों को चेक किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखने व उच्चस्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महाकुंभ जनपद प्रयागराज में अति महत्वपूर्ण एवं वृहद धार्मिक महापर्व के रूप आयोजित किया जा रहा है। जनपद भदोही जनपद प्रयागराज का निकटवर्ती जनपद होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद भदोही से होकर गुजरेगा। महाकुंभ को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए एसपी के निर्देशन में श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत व सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी पुलिस प्रबंध किए गए है। जनपद के मुख्य मार्गों व एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर, पिकेट ड्यूटी लगाकर पर्याप्त पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने आज जनपद के एंट्री प्वॉइंट बाबूसराय बॉर्डर पर जिग-जैग बैरियर व मोर्चा आदि ड्यूटियों को चेक किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखने व उच्चस्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।