कोंग्रेसियो ने राजीव गाँधी को 80वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की 80 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनो ने भदोही ब्लाक के मई हरदोपट्टी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात चौरी स्थित ब्रह्माश्रम में गोष्ठी का आयोजन कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उपस्थित कारकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी जी ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय और युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी रहे और देश में नई क्रांति के रूप में 18 साल के युवाओं को मताधिकार की ताकत देने का काम किया और महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनको आरक्षण दिया अनेकों काम देश के नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने किया इसी परिपेक्ष में आज भदोही ब्लॉक में कार्यक्रम की गोष्ठी का माल्यार्पण करते हुए नए युवाओं को सम्मानित करने का काम किया और डिजिटल क्रांति के नायक को नमन किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष भदोही शिवपूजन मिश्रा जी ने कहा कि ब्लॉक में नए लोगों को जिम्मेदारी देकर राजीव गांधी जी के सपनों को पूरा करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश्वर दुबे, हसनैन अंसारी मुशीर मसूद आलम,इकबालजज लाल राय,सुबुक्तगीन अंसारी नाजिम अली हरिश्चंद दुबे, मनीष मिश्रा शक्ति मिश्रा, शमशीर अहमद, महेश मिश्रा, आजाद हुसैन, अब्दुल, नितीन सिंह ओम प्रकाश, जफर अंसारी, आशीष मौर्य, संजय पांडे, दीपू दुबे, आशीष दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।