अज्ञात चोर ने मोबाइल और सोने की चेन पर किया हाथ साफ

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक घटना में व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया, जबकि दूसरी घटना में एक महिला के बैग से मोबाइल, सोने की चेन और नकद राशि चोरी कर ली गई। पहली घटना खंडू पाडा इलाके के बाबा होटल में हुई। मोहम्मद शफीक मोहम्मद रफीक कुरेशी नामक व्यक्ति चाय पीने के लिए होटल में बैठे थे। उन्होंने अपना दस हजार मूल्य का मोबाइल टेबल पर रखा था। इसी दौरान अज्ञात चोर ने चालाकी से मोबाइल चुरा लिया। इस मामले में शांतीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।दूसरी घटना कोटर गेट इलाके में हुई। सुप्रिया खंडू वावरे नामक महिला अपने पति और बच्चों के साथ शाम करीब 5 बजे खरीदारी के लिए बाजार जा रही थीं। रिक्षा से उतरकर तिनबत्ती मार्केट की ओर जाते समय, भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उनके बैग से मोबाइल, सोने की चेन और नकद राशि चुरा ली। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 56,400 बताई जा रही है। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। भिवंडी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में डर का माहौल है।

Related Articles

Back to top button