हायरे डॉक्टर बेशर्म इलाज की जगह युवती के साथ कर दिया दुष्कर्म

रिपोर्ट: रोशन लाला

 

सूत्रों के अनुसार यूपी के गोरखपुर के ईशु हॉस्पिटल में मुर्दे का इलाज करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. एम्स थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा बाजार की एक युवती अपनी मां के साथ पैर की मोच का इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंची थी।The case of treating the dead at Jesus Hospital in Gorakhpur, UP, had not yet subsided when another sensational case came to light. A young woman from Sonbarsa bazaar in AIIMS police station area had gone to the doctor with her mother to get treatment for a sprained leg,डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर डॉक्टर ने युवती की मां को पैसों का लालच देकर मामले को मैनेज करने की कोशिश की,युवती की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के पैर में लगी मोच का इलाज करवाने के लिए सोनबरसा बाजार स्थित कृष्णा मेडिकल नाम के क्लीनिक पर गई थी. क्लीनिक चलाने वाली कृष्णानंद विश्वकर्मा ने इलाज के नाम पर सोनबरसा में ही क्लीनिक चलाने वाले नित्यानंद यादव को भी बुला लिया. दोनों लोग इलाज के नाम पर युवती का पैर छूते-छूते, प्राइवेट अंगों से छेड़छाड़ करने लगे. युवती ने विरोध किया, लेकिन दोनों ने उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती की मां को क्लीनिक के बाहर बैठा दिया गया था और अंदर नहीं आने दिया गया. युवती जब उन दरिंदों के चंगुल से छूटी तो मां से लिपटकर रोने लगी और अपनी आप बीती बताई,मां ने हंगामा शुरू कर दिया तो तथाकथित चिकित्सकों ने पैसों का लालच देकर मुंह बंद करवाने की कोशिश की. इस दौरान आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए तो चिकित्सकों ने कहा कि इलाज करने के बाद जब पैसे मांग रहा हूं तो यह लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में विवश मां बेटी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवती को अपने साथ लेकर गई. मामले की सोनबरसा चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपी गई है। मामला कुछ भी इस बात की हकीकत तो मेडिकल रिपोर्ट और जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button