युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ट्रेनिंग इक्कीसवा दिन ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ।( एसपीईएल )इक्कीस वे दिन की ट्रेनिंग की शुरुआत एसपीईएल के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम पाठक के नेतृत्व में, विगत 20 दिनों से चल रहा हैआज की ट्रेनिंग में उप निरीक्षक शुभम पाठक ने बताया कि वाहनों पर चालान किस प्रकार किया जाता हैं और क्यों दो पहिया वाहनों पर बिना हेल्मेट के चल रहे चालक पर चालान किया जाता है। और हेल्मेट का उपयोग ना करने से चालक की किसी दुर्घटना के दौरान सर पर चोट लगने से उसकी मृत्यु भी हो सकती है एवं साथ ही साथ चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी होता है अतः कोई चालक बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलता है तो चालान किया जाता है। एवं किसी भी वाहन का चालक कोई व्यक्ती 18 साल से कम उम्र का होता है तो उसके ऊपर भी चालान किया जाता है और कोई चालक पुलिस के मांगने पर वाहन का कागज अगर नहीं दिखाता है या उसके पास है ही नहीं तो इस स्थिति में भी चालान किया जाता है, आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से दो पहिया चार पहिया वाहन के चालक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।