आजमगढ़ में विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर बहन के लड़के ने लिखवा लिया जमीन, बुजुर्ग महिला ने दी तहरीर
रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आज़मगढ़। विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर बहन के लड़के ने लिखवा ली जमीन, 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तहरीर देकर लगाया आरोप। बता दें कि अतरौलिया नगर पंचायत के खानपुर फतेह निवासिनी प्रेमा सिंह पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह उम्र 80 वर्ष ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पास एक ही औलाद लड़की संगीता सिंह है तथा मुझे कम सुनाई व कम दिखाई देता है। इसी बात का नाजायज फायदा उठाकर मेरी सगी बहन दुर्गावती पत्नी लालेंद्र सिंह निवासी बसहिया का सगा लड़का विकास सिंह मेरे संबंधों का नाजायज फायदा उठा कर विधवा पेंशन दिलाने के बहाने कुछ कागजों पर धोखा देकर फर्जी व कूटरचित तरीके से हिब्बानामा लिखवा लिया। जिसके आधार पर गाटा संख्या 517 रकबा 0.243 हेक्टेयर ,गाटा संख्या 518 रकबा .036 हेक्टेयर, गाटा संख्या 135 रकबा2.068 हेक्टेयर जो कि खानपुर फतेह में स्थित है। वही गाटा संख्या 89 रखवा 0.919 हेक्टेयर है जो कि महरूपुर में स्थित है। इन सारी जमीनों को विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी व कूट रचित तरीके से हड़पना चाहता है।