Azamgarh news:किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय:आजमगढ़:सोमवार को वादिनी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी मो0 असद पुत्र इमरान निवासी ग्राम महमुदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की नाबालिग लड़की का पीछा करते हुए छड़ेखानी करना, गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बंध में थाना स्थानीय पर व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम मो0 असद पुत्र इमरान निवासी ग्राम महमुदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है। वांछित अभियुक्त मो0 असद पुत्र इमरान निवासी ग्राम महमुदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को समय 09.05 बजे बेलईसा तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसके मोटरसाइकिल , एक मोबाइल, व 405 रूपया नकद। बरामद किया गया