स्वर्गीय हरिश्चंद्र यादव की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
रिपोर्ट: शमीम
मडियाहू :जौनपुर/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालिया के तुलसीपुर ग्राम में स्वर्गीय हरिश्चंद्र यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई
पुण्यतिथि का आयोजन अखिलेश यादव अध्यापक द्वारा किया गया मुख्य अतिथि शिक्षकसंघ एमएलसी लाल बिहारी यादव रहे बताओ मुख्य अतिथि शिक्षक संघ एमएलसी लाल बिहारी यादव ने कहा कि मास्टर साहब का जैसा नाम था वैसा उनके गुण भी था वह अपने काम के प्रति काफी ईमानदार व्यवहार कुशल थे अध्यापक के रूप में समझ में सेव कर रहे थे बताया जाता है कि उनके बच्चे अखिलेश यादव व दोनों बच्चे शिक्षक के रूप में समाज के बीच सेवा दे रहे हैं, पुण्यतिथि पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति मुख्य सचिव चंडीगढ़ सरकार कृपा शंकर सरोज एवं सपा के जिला अध्यक्ष अवध नाथ पाल रहेl
उक्त अवसर पर रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव, सेवानिवृत शिक्षक मूलचंद यादव, जीआईसी नीरज यादव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद यादव प्रवक्ता राम आचार्य यादव मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक चंद्रभान यादव व संचालन मुकेश यादव ने कियाl