परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है मनमानी कारवाई: आरिफ सिद्दिकी
चेकिंग के नाम पर कालीन निर्यातकों का उत्पीडन करने पर अमादा है विभाग के अधिकारी
भदोही। कालीन उद्योग को लेकर नया विवाद सामने आया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दीकी ने उपसंभागीय परिवहन विभाग (एआरटीओ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि कच्चे माल की ढुलाई में लगे वाहनों का चालान कर विभाग के अधिकारी कालीन निर्यातकों का उत्पीडन करने पर अमादा है।
इस दौरान श्री सिद्दीकी ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी चौरी रोड पर कालीन कारोबारियों के यहां कच्चे माल की ढुलाई करने वाले छोटे वाहनों का अनुचित तरीके से चालान कर रहे हैं। साथ ही उनसे भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि
कालीन पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कुटीर उद्योग है। इसमें लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। कच्चे माल को लूम तक पहुंचाने के लिए कुछ उद्यमी अपने वाहन रखते हैं। अधिकतर निर्यातक स्टैंड से माल वाहक बुलाकर ढुलाई कराते हैं। श्री सिद्दिकी ने कहा कि भाजपा सरकार कालीन उद्योग के विकास का दावा करती है। लेकिन विभाग द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न इसके विपरीत है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर यह नहीं रुका तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। क्योंकि समाजवादी पार्टी कालीन उद्योग को पीछे ढकेलने वाले किसी भी गतिविधि को बर्खास्त नहीं करेगी। क्योंकि यह उद्योग लाखों हाथों को रोजगार उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। अगर ऐसा ही होता रहा तो इसका असर कालीन उद्योग पर पड़ेगा।