जौनपुर:स्वछता अभियान के तहत डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं/जौनपुर।स्थानीय नगर में नगर पंचायत के सभी वार्डो में स्वछता अभियान की जानकारी लेने दिल्ली से आए हुए सर्वे टीमके द्वारा डोर टू डोर कर रही है सर्वे स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए रोहित सिंह ने बताया कि हम डोर टू डोर जा कर लोगो से जानकारी प्राप्त कर के उसे डोर पर ही आन लाइन फार्म भर कर फोटू के साथ स्वच्छता अभियान के बेबसाइड पर उपलोड कर रहे हैं।कूड़ा उठता है या नहीं कितने बजे उठता है ।कूड़ा उठाने वाले रोज आते हैं कि नहीं आते हैं।
नगर पंचायत के कर्मचारियों का वयवहार कैसा है।वगैरह वगैरह सर्वे टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की जा रही है।