आजमगढ़:आधार कार्ड में त्रुटियो का सुधार कराने में लोगों को हो रही काफी परेशानी
People are facing a lot of problems in correcting errors in their Aadhaar cards
रिपोर्ट: सत्येंद्र सिंह
लालगंज(आज़मगढ़ )आधार कार्ड में त्रुटियों का सुधार कराने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जिसके चलते लोग फार्मर रजिस्ट्री कराने व अपार आईडी बनवाने से वंचित हो रहे है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि पाने के लिए शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है उसी तरह विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का अपार आईडी अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकांशतः आधार कार्ड में कोई न कोई त्रुटि है जिसके कारण न तो फार्मर रजिस्ट्री हो पा रही है न ही अपार आईडी बन पा रही है।खतौनी में नाम के आगे सिंह,पाण्डेय,राय, गुप्ता,यादव,चौहान नहीं लिखा है वही आधार कार्ड में लिखा है मैच न होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।अधिकांशतः आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग में त्रुटि है जिसके कारण बच्चों का अपार आईडी नहीं बन पा रहा है।शासन के इस फरमान से हर कोई परेशान है वही शासन स्तर से इसका कोई विकल्प नही दिया जा रहा है ।खतौनी में नाम के आगे सिंह,पाण्डेय,राय, गुप्ता ,यादव,चौहान लिखना मुश्किल है आधार कार्ड से ऊक्त के हटाने से पहचान मुश्किल होने का डर लोगों को सता रहा है।विनोद साहू,संतोष तिवारी,रविन्द्र यादव सहित कई अन्य लोगो ने शासन से इस समस्या पर अबिलम्ब ध्यान दे कर इसके निराकरण की मांग किया है ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।