भारत देवरिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया।

 

वॉलीबॉल में मिशन ग्रुप की टीम विजेता

 

400 मीटर दौड़ में अजय कुमार यादव अव्वल

 

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी जीवन में अहम स्थान : जय गोविंद

 

बरहज : नेहरू युवा केन्द्र व मेरा युवा भारत देवरिया की ओर से प्रमोशन ऑफ फिट इंडिया फिटनेश क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बरहज क्षेत्र के मिशन स्कूल के खेल मैदान में किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ऋषि कुमार रानू व विशिष्ट अतिथि सेंट मैरी स्कूल के प्रबंधक जय गोविंद, मिशन स्कूल के चेयरमैन डॉ0 आशुतोष याशाहा व प्रधानाचार्य आशित याशाहा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियो द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषि कुमार रानू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने और सामूहिकता को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट मंच है। सेंट मैरी स्कूल के प्रबंधक जय गोविंद ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी जीवन में अहम स्थान है।

 

*खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम*

 

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बालिका वर्ग में कबड्डी का पहला मुकाबला ग्रीन क्लब बड़का गांव और पिंक क्लब पैना के बीच खेला गया। जिसमे ग्रीन क्लब बड़का गांव ने 21 प्वाइंट से जीत हासिल किया। वही दूसरा मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई क्लब बरहज व मिशन वारियस क्लब कपरवार के बीच खेला गया। जिसमे मिशन वारियस क्लब कपरवार ने 09 प्वाइंट से जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबला मिशन वारियस क्लब कपरवार व ग्रीन क्लब बड़का गांव के बीच खेला गया। जिसमे ग्रीन क्लब ने 12 प्वाइंट से जीत हासिल किया। वॉलीबॉल में कुल छः टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे मिशन ग्रुप की टीम ने स्पोर्ट्स क्लब पैना को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वही 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अजय कुमार यादव प्रथम स्थान, नितेश कुशवाहा द्वितीय स्थान, पवन प्रजापति तृतीय स्थान के विजेता रहे।

स्लो साइकिल रेस बालिका वर्ग में प्रियांशु यादव प्रथम स्थान, दिव्या गुप्ता द्वितीय स्थान, नंदेश्वरी सिंह तृतीय स्थान की विजेता रही।

बैंडमिंटन एकल बालिका वर्ग में शीतल सिंह विजेता और प्रियम्बदा सिंह उप विजेता बनी।

उक्त सभी विजेता प्रतिभागियों को मिशन स्कूल के प्रबंधक जय गोविंद के हाथों प्रमाण पत्र व मेंडल दे कर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम आयोजन की भूमिका में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल, देवव्रत पाण्डेय, शिवम पाण्डेय सहित स्थानीय युवा मंडलों का विशेष सहयोग रहा।

रेफरी के तौर पर पवन सिंह (पहलवान) व संजीव पाण्डेय रहे।

इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, विनय सिंह, अजय यादव,

मुकेश तिवारी, रेनू मौर्या, प्रिया, मोहिनी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button