कल्याण:सोसायटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
कल्याण से बालासाहेब पाटिल की रिपोर्ट
कल्याण /महाराष्ट्र:कल्याण वेस्ट के अँडिज को आप हौ.सोसायटी ला गोदरेज हिल खडकपाडा के सदस्यों तथा पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विविध प्रकार की विषयों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों के समक्ष अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। मीटिंग की अध्यक्षता सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी प्रशांत उत्तम काले ने की। इस अवसर पर सोसाइटी के बालासाहेब पाटिल, संजय शेलार, पाटिल सर, अनिल कुकरेजा, अग्रवाल जी, चंदन जी, सोमनाथ पाटिल, सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।