बाइक की टक्कर में एक जख्मी
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी।
बासंडीहरोड थाना क्षेत्र के सोनवानी स्थित बैंक आफ बड़ौदा के समीप शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पहुचायां, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जाता है कि बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के कथवली गांव निवासी अनिल सिंह 42 वर्ष पुत्र त्रलोकी नाथ सिंह अपनी बाइक से हल्दी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बिगहीं ग्राम पंचायत के सोनवानी गेट के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें कथवली गांव निवासी अनिल सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि उनके साथ एक और व्यक्ति था, जिसे मामुली चोटे आई। उधर दूसरा बाइक सवार भाग गया।