Azamgarh news:कृषि महाविद्यालय में पंच प्रण की ली गई शपथ
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होने जा रही है प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 9 अगस्त दे शुरू हो रहा है l इसी क्रम में कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में भी पंच प्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह, सभी सहायक प्राध्यापक’ कर्मचारी एवं छात्र सभी ने शपथ ली l आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत केंद्र सरकार की ओर से पंच प्रण की अवधारणा तय की गई है I जिसमें कुल पांच लक्ष्यों को प्रण के रूप मे तय किया गया है I इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता एवं नागरिकों में कर्त्तव्य की भावना l ये वो लक्ष्य जो देश की उन्नति को गति प्रदान करेंगे I अधिष्ठाता महोदय ने कहा कि हमें ली गई शपथ का पालन करना चाहिए ताकि हम देश निर्माण में अपना योगदान दे सकें I इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडे, डॉ विनोद कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ रेनू गंगवार, डॉ आकांक्षा तिवारी, एवं डॉ टी पंडिआराज आदि उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।