बांग्लादेशियों को चिन्हित कर देश से निकालने का काम होना चाहिए :  गिरिराज सिंह

[ad_1]

बेगूसराय, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट लहजे में कहा कि जितनी जल्दी हो बांग्लादेशियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने का काम होना चाहिए।

बेगूसराय के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “मैं तो कहता हूं जितना जल्दी से जल्दी हो सके बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें निकालने का काम होना चाहिए। क्योंकि, आज वे अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है, सद्भावना के दुश्मन बन गए हैं। ये लोग अराजकता फैला रहे हैं। सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं और गजवा-ए- हिंद की आवाज लगा रहे हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की तरह अगर महाराष्ट्र की सरकार ने भी ऐसा कहा है, तो गलत नहीं है। सरकार को यह काम करना चाहिए।”

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने राजद के अध्यक्ष लालू यादव को कथित तुष्टिकरण की टोपी पहनकर सेक्युलरवादी नेता बताया। उन्होंने कहा कि जब हमने हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी तब तेजस्वी यादव के पेट में दर्द शुरू हो गया। आज पूर्वांचल खतरे में है ,पूर्वांचल का हिंदू दहशत में है। इससे सीख लेनी चाहिए। बिहार के 17 जिले हैं उसमें हिंदुओं को सीख लेनी चाहिए।

कांग्रेस के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ जिंदगी भर अगर किसी ने पाप किया है तो वो कांग्रेस और नेहरू खानदान ने किया है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत सभी को बाबा साहेब से नहीं, देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी ने बाबा साहेब को प्रताड़ित किया तो नेहरू खानदान ने किया है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button